उत्तराखंड
नैनीताल- गेठिया के पास गदेरे में दिखा अज्ञात शव, SDRF ने किया बरामद
जनपद नैनीताल- गेठिया के पास गदेरे में दिखा अज्ञात शव, SDRF ने किया बरामद
आज दिनाँक 23 अप्रैल 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गेठिया के पास गदेरे में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SI मनोज रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर फायर सर्विस व जिला पुलिस की सहायता से 2-3 किलोमीटर नीचे से स्ट्रेचर के माध्यम से अज्ञात शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।