CM धामी की सख़्ती : रायपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जिला प्रशासन ने दिया नोटिस, पढ़िए पूरी खबर…
रवि बडोला के हत्यारो पर सीएम धामी के निर्देश पर तगडी कार्यवाई की तैयारी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर दिया नोटिस
देवेन्द्र भारद्वाज, पुत्र स्व० इन्द्र सिंह, नि० डोभाल चौक, रायपुर देहरादून।
अपर नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून के कार्यालय पत्र संख्या 1953/भूमि/2024-25 20.06.2024 द्वारा प्रस्तुत राजस्व विभाग तथा नगर निगम की संयुक्त निरीक्षण आख्या 14.06.2024 में उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा मौजा रायपुर, परगना परवादून जिला देहरादून की नॉन जेड०ए० भूमि के खसरा नं0 1629 जो नाम मालकान मिल्कियत सरकार श्रेणी 15 (2) आबादी सडक रेलवे भवन इत्यादी दर्ज अभिलेख है पर आपके द्वारा 66 वर्गमीटर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुये भवन/डेरी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त जॉच आख्या से स्पष्ट है कि आपके द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है।
अतः इस नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि आप नोटिस प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा बलपूर्वक आपके द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका पूर्ण व्यय आपसे वसूल किया जायेगा।