उत्तराखंड
महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता: CNI चौक और पल्टन बाजार में बनेगा पुलिस बूथ, DM ने जारी किए अन्टाइड फंड से धन…
जिलाधिकारी के निरीक्षण का दिखा असर, महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीएनआई चौक एवं पल्टन बजार में पुलिस बूथ बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी अन्टाईड फंड से धनराशि जारी।
देहरादून : 19 सितम्बर 2024, (जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बसंल ने शहर भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सीएनआई चौक तथा पल्टन बाजार जामा मस्जिद के निकट महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके लिए जिलाधिकारी अन्टाईटड फंड से धनराशि रू0 1,36500 हजार रूपय पुलिस विभाग (पुलिस अधीक्षक नगर) को जारी कर दिए गए हैं।
–