देहरादून, 20/09/2024
शराब माफियाओ के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दून पुलिस ने पकड़ा नेहरु कालोनी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा अवैध शराब का गोदाम
बाहरी राज्यो से शराब की तस्करी कर उत्तराखंड के अलग अलग जनपदों में सप्लाई करने वाले 03 शराब तस्करो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से 30 पेट्टी अग्रेजी शराब (MD NO-1), उतराखण्ड की शराब के विभिन्न ब्रान्डों के हजारों स्टिकर, मोनोग्राम तथा तस्करी में प्रयुक्त यूटिलिटी वाहन हुआ बरामद
अभियुक्त बाहरी प्रदेशों से अवैध शराब की तस्करी कर उस पर उतराखण्ड प्रदेश के स्टीकर व मोनोग्राम लगाकर कर उतराखण्ड सरकार को लगा रहे थे राजस्व का चूना।
थाना नेहरुकोलोनी
मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्दशों के क्रम में थाना नेहरू कालोनी पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाते हुये टीमें गठित की गयी है।
19-09-2024 को थाना नेहरू कालोनी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी की साकेत काँलोनी अजबपुर से एक यूटीलिटी वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक यूटीलिटी वाहन संख्या UK08CB5296 को रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन से 15 पेटी अवैध शराब मकडोवल बरामद हुई।
बरामद शराब के सम्बन्ध में वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब की पेटियो को वह साकेत काँलोनी स्थित एक मकान से लाया है, जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त द्वारा बताये गये मकान की घेराबन्दी कर छापेमारी की गयी तो मकान में मौजूद 02 व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। मकान की तलाशी में पुलिस टीम को मौके से 15 पेटी अवैध शराब मैकडोवल , शराब की अलग –अलग ब्रान्डो के उत्तराखंड के स्टीकर, उत्तराखण्ड शासन के मोनोग्राम व अन्य सामाग्री बरामद हुई, जिस पर अभियुक्तो के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0 302/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 3(5) 318(4),347(1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ विवरण :-
अभियुक्तगणो के द्धारा पूछताछ मे बताया कि उनके द्वारा साहिल नाम के व्यक्ति के लिए काम किया जाता है, वे सभी उक्त अवैध शराब को साहिल द्वारा बताए स्थानों पर सप्लाई करते है। साहिल द्वारा हरियाणा/ चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अलग –अलग ब्रान्डों की अवैध शराब को खरीदकर देहरादून लाया जाता है तथा उनके द्वारा उन शराब की बोतलों पर लगे अलग-अलग ब्रान्डों के स्टीकर व मोनोग्राम हटाकर उतराखण्ड राज्य के स्टीकर व मोनोग्राम लगाये जाते है, जिससे वे उक्त शराब को आसानी से उत्तराखंड में बेच सके। उक्त शराब को उनके द्वारा सब्जी की खाली कैरेट में रखकर यूटीलिटी के माध्यम से देहरादून व अन्य जनपदों में ऊचे दामों पर बेचा जाता है, जिससे उन्हे अच्छा मुनाफा हो जाता है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- फईम पुत्र फुरकान निवासी- बुड्ढी, थाना मण्ड़ावली, जिला बिजनोर, उ0प्र0, उम्र 20 वर्ष
2- अहसान पुत्र शाबिर निवासी टीप, थाना मण्डावर, जिला बिजनोर, उ0प्र0, उम्र 25 वर्ष
3- मोसिन पुत्र लियाकत निवासी नया गांव, थाना मण्डावली, जिला बिजनोर, उ0प्र0, उम्र 32 वर्ष।
वांछित अभियुक्त
साहिल
बरामद माल :-
1- 30 पेटी मैकडोवल न0 1
2- रायल स्टैग के कुल 4340 स्लीप
3 – इम्पीरियल ब्लू के कुल 3063 स्लीप
4- मैकडोवेल्स के कुल 420 स्लीप
5- 100 पाईपर के 100 स्लीप
6- ओल्ड मोंक के 2550 स्लीप ,
7- UTK के 700 स्लीप
8- उतराखण्ड शासन के मोनोग्राम 2625 स्लीप
9- 02 बोतल पेंट , स्ट्रीपर
10- 01 हाँटगन मशीन
11- 03 किचन चाकू
12- 01 खुरपी
13- एक यूटीलिटी अशोका लीलेन्ड वाहन संख्या UK08CB5296
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी
2- व0उ0नि0 योगेश दत्त, थाना नेहरू कालोनी
3- उ0नि0 राकेश पुण्डीर, चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी
4- म0उ0नि0 कुसुमलता पुरोहित, चौकी प्रभारी डिफेन्स नेहरू कालोनी
5- कानि0 श्रीकान्त ध्यानी
6-कानि0 अर्जुन
7- कानि0 सन्दीप छाबडी
8-कानि0 बृजमोहन रावत
9- कानि0 कमलेश सजवाण
10-कानि0 हेमन्ती बहुगुणा