उत्तराखंडराष्ट्रीय

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024: 10 मई को श्री केदारनाथ धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे

Uttarakhand Chardham Yatra 2024: The doors of Shri Kedarnath Dham and Shri Yamunotri Dham will open on May 10.

10 मई अक्षय तृतीया को दोपहर को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

 

• 12 मई को को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 

 

• 10 मई को श्री केदारनाथ धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

 

गोपेश्वर /रूद्रप्रयाग/उत्तरकाशी:। इस यात्रा वर्ष श्री गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अपराह्न 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त पर खुलेंगे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने आज शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा ( मुखीमठ) में कपाटोद्वान का मुहूर्त तय किया।

 

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे है। यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने का समय तय किया जाना है।

 

जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंच केदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तथा तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शनिवार 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर तय हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button