उत्तराखंडक्राइम

SST/FST टीम ने XUV से की 2 लाख 39 हजार रुपये की बरामदगी

SSP NAINITAL के नेतृत्व में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु NAINITAL POLICE का सघन वाहन चैकिंग अभियान लगातार है जारी

वाहन चैकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस व SST/FST टीम ने XUV से की 2 लाख 39 हजार रुपये की बरामदगी

लालकुआं : प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

 

इसी क्रम में 9/10-04-2024 की रात्रि में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर बैरियर पर SST/FST टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07FJ-4016 XUV से दिव्यांश चावला पुत्र ओम कुमार चावला निवासी राजेंद्र नगर थाना प्रेम नगर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से *कुल 2,39,000/- रुपये बरामद किये गए।

वाहन स्वामी दिव्यांश चावला से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। जिस पर SST/FST टीम द्वारा धनराशि को कब्जे लिया गया! उक्त धनराशि को नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है!

पुलिस टीम-

1- उ.नि. गौरव जोशी

2-का.खीमसिंह दानू

SST टीम-

1- देवेंद्र प्रसाद प्रभारी SST टीम

2- हे0का0 त्रिलोक सिंह रौतेला

3- hg व्रजेश कुमार

4- फारेस्ट गार्ड सुरेश

5- फारेस्ट गार्ड गीता

FST टीम —

1-कृष्णानंद जोशी

2-अवर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र

3-कांस्टेबल मोहन किरोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button