हरिद्वार:(जीशान मलिक) जनपद में भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन द्वारा रॉयल गेस्ट हाउस दादूपुर गोविंदपुर में मासिक बैठक का आयोजन हुआ इस दौरान संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट फ़रमान त्यागी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व अन्य लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएँ दी और किसानों के मुख्य मुद्दो और दादूपुर ग्राम की समस्याओं पर चर्चा कर संकल्प लिया की सभी समस्याओं के निवारण के लिए पहल करेगें और सरकार से समाधान करवांगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के प्रशन के जवाब में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवार यूनियन का समर्थन चाहते है यह भी एक मुख्य कारण है बैठक रखने का इस संबध में संगठन ने सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श और व्यक्तिगत विचारधारा जानने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए यूनियन ने अपने संगठन में बहुमत के साथ यह निश्चय किया की इस लोकसभा चुनाव में यह संगठन निर्दलीय सांसद उम्मीदवार उमेश कुमार के समर्थन में रहेगी और जिताने का हर संभव प्रयास करेगी और पत्रकार के दूसरे प्रशन अगर निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार विजयी होते हैं तो यह संगठन उनके सामने किस प्रकार की मुख्य समस्याओं को सांसद के सामने रखेगी अध्यक्ष ने जवाब में कहा कि चीनी मिल से जुड़ी समस्याओं को हम सामने रखेंगे तथा जो किसान है उनके मुआवजे जैसे कई समस्याओं की बात की जाएगी और यह भी कहा की जनपद हरिद्वार से बाहर चुनाव में भी निर्दलीय सांसद उम्मीदवार को समर्थन देंगे।
इस आयोजन के दौरान अधिवक्ता राव गुलफाम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा को समर्थन देने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं और मेरा मत राष्ट्रिय अध्यक्ष ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार ही होगा इसी क्रम में सभी पदाधिकारियों में से अकेले नरेश शर्मा ने यह कह कर आश्चर्यचकित कर दिया की उनका समर्थन भाजपा को है क्योंकी भाजपा ने राष्ट्रिय, राज्य और जिले स्तर पर बहुत से कार्य जनता के हित में किए हैं।
इस बैठक के दौरान हरिद्वार ज़िले के जिलाध्यक्ष सोनू त्यागी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री राव सददाम ने सब को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएँ दी और सबको प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
इस कार्यकर्म का आयोजन जिलाध्यक्ष सोनू त्यागी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री राव सददाम और अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ। बैठक में लगभग दो सौ लोग उपस्थित रहें।