देहरादून : आई टी बी पी के जवानों ने रेस्क्यू कर गहनों का बेग निकाला खाई से बाहर…
जोशीमठ : आई टी बी पी को यू ही हिमवीर के जवान नहीं कहा जाता अपने अदम्य व साहास के दम पर ये हीमवीर जवान सरहर की रक्षा के साथ साथ मुश्किल घड़ी पर आम लोगो के लिए भी दूत बन कर हमेशा खड़े रहते है।
गुरुवार को विकासखंड जोशीमठ के रिंगी गांव के हेमंत कुमार अपने विवाह का सामान लेकर अपने घर जा रहे थे
तभी अचानक उनका बेग खाई में गिर गया जिसमें गहनों के साथ साथ 1 लाख रुपए भी थे। ग्राम प्रधान विनोद सिंह द्वारा रेस्क्यू के लिए आई टी बी पी प्रथम वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार को रेस्क्यू के लिए निवेदन किया गया। जिसके बाद कमांडेंट विजय कुमार द्वारा रेस्क्यू के लिए अपनी टीम को घटना स्थल के लिए भेजा गया। निरीक्षक जी डी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम ने गहरी खाई में जा कर तथा रेस्क्यू कर गहने व पैसे के बैग को सुरक्षित निकाल कर ग्राम प्रधान को सौंपा। ग्रामीणों द्वारा आई टी बी पी टीम का धन्यवाद किया गया।