टिहरी- कौड़ियाला व निम बीच पर गंगा में डूबे 2 युवक, SDRF कर रही सर्चिंग
आज पुलिस चौकी कौड़ियाला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कौड़ियाला के पास नदी में नहाते समय एक युवक तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है जिसकी सर्चिंग हेति SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट कौड़ियाला से SI हेमंत डुंगरियाल के हमराह SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक आदित्य कुमार पुत्र अजय कुमार, 23 वर्ष, निवासी सन वर्षा, जिला सीतामढ़ी, बिहार जो अपने दोस्तों के साथ चोपता से घूम कर वापिस आ रहा था व कौड़ियाला में नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया।
वही दूसरी घटना में थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत निम बीच पांडव पत्थर के पास रवि पुत्र गौरव नाथ वर्मा,उम्र – 26 वर्ष निवासी- विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट उम्र 26 वर्ष जो अपने पड़ोसी प्रवीण वर्मा पुत्र मूर्ति वर्मा, निवासी- विकासनगर उत्तमनगर नई दिल्ली वेस्ट की फैमिली के साथ ऋषिकेश आया था, नदी में नहाते हुए डूब गया।
SDRF की अलग- अलग टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।