आज 10/05/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में पारित किए गए आदेशों,निर्देशों के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ,क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पौड़ी द्वारा गठित चौकी पाबों की पुलिस टीम द्वारा अभि0 केदार सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम बूंगा पट्टी बाली कंडारश्यु ब्लॉक पाबों थाना पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल को ग्राम पाबो के पास कोटा बैंड से 14 बोतल अंग्रेजी शराब मेकडोवल न0 1 विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया ।जिसके विरुद्ध मौके पर आवश्यक कार्रवाई कर थाना पौड़ी पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
1-उप0नि0 नवीन पुरोहित
2-हेड कां0 बारूदत्त शर्मा
3-रि0कां0 कपिल