देहरादून : घटना को अंजाम देने वाले 1 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बंद मकान में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 लाख रु० अनुमानित कीमत की ज्वेलरी, नकदी एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद
अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के आरोप में कई बार जा चुका है जेल
घटना का विवरण:-
ऋषिकेश : 12 जून 2024 को वादी दिनेश प्रसाद रतूड़ी पुत्र स्व० राजाराम रतूड़ी निवासी गली नंबर 5 चोपड़ा फार्म, श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई की 9 जून 2024 को वह अपने घर से अपने ससुराल पौड़ी गढ़वाल गये थे, 11 जून 2024 को जब वापस आये तो देखा कि घर का सारा सामान उलट-पुलट हो रखा था तथा घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा ज्वेलरी, नगदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिए गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में सादा वस्त्रों एवं वर्दी में दो अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई| इसके पश्चात 23 जून 2024 को घटना उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त को मंशा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वेलरी, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है|
पूछताछ विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसके पास से बरामद सामान को उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व रात्रि में चोपड़ा फार्म की एक गली में स्थित एक घर से चोरी किया गया था, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उसके द्वारा घटना के बाद उसके द्वारा उक्त सामान को छुपा दिया था तथा घटना के मिली नगदी में से अधिकांश को अपने शौकों की पूर्ति के लिए खर्च कर दिया था, आज वह घटना में चोरी की गई ज्वैलरी को उक्त स्थान से निकालकर बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
1-मोहन उर्फ सागर रमोला पुत्र जयवीर सिंह निवासी गली नंबर 6, शहिद गुरुंग द्वार रूषा फॉर्म गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून
बरामदगी विवरण:-
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये
2- 1540/- रूपए नकद
3- घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07FN2813
अपराधिक इतिहास अभियुक्त शुभम
1- मु०अ०स०- 320/14 धारा- 379,411,420 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
2- मु०अ०स०-452/16 धारा-380,411,457 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
3- मु०अ०स०-673/17 धारा-380,411,457 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
4- मु०अ०स०-702/17 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
5- मु०अ०स०- 328/24 धारा-380,411 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
पुलिस टीम
1- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश
2- व०उ०नि० उत्तम रमोला, कोतवाली ऋषिकेश
3-उ०नि० पंकज कुमार, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4- हे०कां० अमित राणा
5- कां० शीशपाल
6- कां० कुलदीप
7- कां० दिनेश मेहर
8- कां० नंदकिशोर
9- कां० यशपाल
10- कां० नवनीत, (एसओजी देहात)