उत्तराखंड
देहरादून : धामी सरकार में 3 साल में 63 भ्रष्टाचारी गए जेल…
देहरादून : 3 साल में राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार पर की गई कड़ी कार्यवाही।
सीएम के शपथ लेने के बाद अभी तक कई लोगों को विजिलेंस कर चुकी है ट्रैप।
आठ अफसर और 55 कर्मचारियों को अभी तक किया जा चुका गिरफ्तार।
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए टोल फ्री नंबर – 1064 और एक ऐप को किया गया था लॉन्च।
अभी तक 2024 में 16 ट्रैप की प्रक्रिया विजिलेंस की ओर से की गई पूरी।
21 भ्रष्टाचारियों को भेजा गया जेल।
दो बड़े अफसर और 19 कर्मचारी भी शामिल।
2023 में 18 ट्रैप में 20 को भेजा गया जेल।
2022 में 14 ट्रैप में 15 और 2021 में 6 ट्रैक में 7 लोगों को भेजा गया जेल।
IAS से लेकर IFS अधिकारी तक गए जेल।