ड्रग पैडलर दून पुलिस की गिरफ्त में।
अभियुक्त के कब्जे से 172ग्राम अवैध स्मैक बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को किया जाता था टारगेट
सेलाकुई : मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 07/07/2024 को अभियुक्त वाजिद को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनकी नियम अनुसार तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 172 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि वह जनपद सहारनपुर का निवासी हैं तथा अभियुक्त का एक रिश्तेदार जिसका नाम इंतजार है बरेली का रहने वाला है उसके द्वारा कम दामों पर स्मैक लाकर अभियुक्त को उपलब्ध कराया जाता है तथा अभियुक्त द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया तथा शैक्षिक संस्थानों के आसपास जाकर फुटकर दामों पर बेचकर भारी मुनाफा लिया जाता है
पर्यवेक्षण अधिकारी
1- लोकजीत सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून
2- रीना राठौर क्षेत्राधिकार प्रेम नगर जनपद देहरादून
नाम पता अभियुक्तगण:-
1- वाजिद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र45 वर्ष
उक्त अभियोग में वांछित अपराधी
1- इंतजार निवासी बरेली
बरामदगी-
1- 172ग्राम अवैध स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 51 लाख 60000 रुपए( 5160000 लाख रू0 )
पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक शैंकी कुमार थाना अध्यक्ष सेलाकुई
2- म0उ0नि0 बबीता रावत
3- कांस्टेबल सुधीर कुमार
4- कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी