देहरादून : ट्रस्ट ने किया हरे पौधों का पौधारोपण तथा वितरण …
प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगातार पछवादून क्षेत्र में चलाई जा रही ऑक्सीजन के लंगर की मुहिम के तहत आज 15 जुलाई 2024 को –
पौधे – 17 ( तुलसी/आम/संतरा)
विकासनगर के भीमावाला स्थित डीपीएस स्कूल में उद्यान प्रभारी बचन सिंह , प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह एवं ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी एवं ट्रस्टी भूपेंद्र सिंह डोगरा के साथ तुलसी एवं आम के पौधे का रोपण किया तथा कक्षा 1 से 5 तक एक छात्र एवं एक छात्रा को एक एक संतरे का पौधा सौंपा (छात्रों को 10 ) ताकि छात्रों के द्वारा उन्हें अपने घर पर रोपित किया जा सके और विद्यालय में मौजूद 05 शिक्षकों को भी एक एक पौधा सौंपा ताकि उनके द्वारा भी अपने घरों पर पौधारोपण किया जा सके।
पौधे – 26 ( तुलसी/संतरा)
विकासनगर क्षेत्र में स्थित विकास वैली इंटरनेशन जूनियर हाई स्कूल में भी कक्षा 1 से 5 तक के एक छात्र एवं एक छात्रा को संतरे के पौधे वितरित किये ( छात्रों को 10 ) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत गोयल जी , शिक्षिका नीतू जी एवं ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी , सचिव सुमित कुमार, सदस्य आर्यन त्यागी, रजत सोम द्वारा तुलसी का पौधा विद्यालय में रोपित किया एवं शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ हेतु 15 संतरे के पौधे उपलब्ध कराए
ट्रस्ट लगातार पछवादून क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु हर प्रकार से कार्यरत है ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी का कहना है कि पेड़ पौधों को प्रत्येक घर घर तक पहुंचाने के लक्ष्य से ट्रस्ट कार्य कर रही सिर्फ इंटरनेट पर पेड़ो को एक दिन के लिए ना लगाकर घर घर पौधे लगने चाहिए एवं उनका संरक्षण घर के मुखिया एवं बच्चों द्वारा किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण के साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण एवं पेड़ों के महत्त्व को समझे