देहरादून : 23.07.2024 को थाना सहसपुर पर शिकायतकर्ता रिजवाना (काल्पनिक नाम) निवासी सहसपुर देहरादून द्वारा लिखित सूचना दी गई कि उनके ससुर असगर के द्वारा शिकायतकर्ता को डरा धमकाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया है तथा पति आशीष अली व ससुर के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 219/ 2024 धारा 64/85/115(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम असगर आदि पंजीकृत किया गया है।
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा आज 24.07.2024 को शिकायतकर्ता के ससुर अभियुक्त- असगर को सहसपुर से अंतर्गत धारा 64/85/115(2) भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1-असगर पुत्र मजीद निवासी केदारावाला थाना सहसपुर देहरादून पूर्व पता 43 डांडा खुदानेवाला धोराण गुर्जर थाना रायपुर देहरादून उम्र 59 वर्ष।
पुलिस टीम, थाना सहसपुर
1- म0उ0नि0 रश्मि रावत
2-कांस्टेबल 1507 मनजीत कुमार
3-कांस्टेबल 650 भगवान राणा