उत्तराखंड
वासुकीताल से लापता युवक को SDRF, और उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षित बचाया और केदारनाथ लाए…
उत्तराखंड : कल 25 जुलाई 2024 को समय सांय 7:20 बजे पुलिस चौकी केदारनाथ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि आज सुबह एक युवक वासुकीताल की तरफ गया था जो अभी तक वापस नही लौटा है।
उक्त सुचना पर SI मनोहर कन्याल के नेतृत्व में SDRF टीम व स्थानीय पुलिस के जवान तत्काल सैटेलाइट फ़ोन लेकर उक्त युवक को ढूंढने के लिए रवाना हुये।
उक्त युवक को SDRF टीम द्वारा दूधगंगा टॉप के पास से ढूंढ लिया गया जो अंधेरा व मौसम खराब होने के कारण काफी घबराया हुआ था एवं अस्वस्थ भी महसूस कर रहा था। SDRF टीम द्वारा युवक शिवम पुत्र दूधनाथ, निवासी-जालंधर गोल्डन कॉलोनी, पंजाब का रहने वाला था, को सुरक्षित केदारनाथ पहुँचाया व विवेकानंद अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।