उत्तराखंड : भारी बारिश से बढ़ा यमुना का जलस्तर, 3 खच्चर और 1 मोटरसाइकिल बही,देखें वीडियो…
उत्तराखंड : भारी बारिश से बढ़ा यमुना का जलस्तर, 3 खच्चर और 1 मोटरसाइकिल बही,देखें वीडियो…
देर रात भारी बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ा, मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त
देर रात भारी बारिश के चलते यमुनोत्री धाम में यमुना का पानी उफान में। जिससे मंदिर परिसर के नीचे का तट बन्द बहे। मंदिर परिसर के रसोईघर के पीछे से यमुना का पानी आने से रास्ता छतिग्रस्त।
स्नान घाट से लेकर मंदिर को जाने वाला रास्ता भी हुआ छतिग्रस्त। मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी छतिग्रस्त।
जानकीचट्टी में जब ये पानी पहुँचा तो सीधे सार्वजनिक पार्किंग में घुस गया। जिससे वहां खड़े वाहन मलवे के चपेट में आ गये साथ ही पार्किंग के पास बनी अस्थाई दुकानों में भी पानी घुस गया।
जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से जानकीचट्टी में 03 खच्चर बहे व 01 मोटरसाइकिल और जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड के दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है अन्य कोई सूचना नहीं है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है वर्तमान में सामान्य हैं।