घटना का विवरण:-
सेलाकुई : 3.08. 24 को वादी संजीव कुमार पुत्र महेश तिवारी निवासी मधु विहार निगम रोड सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके मधु विहार सेलाकुई से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटर साईकिल UA17C -6672 चोरी कर ले गया हैं। वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0स0 116/24 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक हर्ष मोहन को दी गई
उक्त घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सेलाकुई द्वारा उच्च अधिकारी गण को अवगत कराया गया उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष सेलाकुई द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सुरागरसी/ पतारसी के आधार पर 4.08.24 को अभियुक्त सुमित पाल उर्फ गजेंद्र पाल को चोरी की मोटर साईकिल के साथ सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया। मोटर साईकिल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 317(2) बी एन एस की बढ़ोत्तरी की गई अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त से माल बरामद:-
एक मोटर साईकिल UK16 C-6673 (होंडा लीवो
गिरफ्तार अभियुक्त:-
(1) सुमित पाल उर्फ गजेंद्र पाल पुत्र प्रीतम पाल निवासी संजय स्कूल के पास हरिपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम
1-उ0नि0 हर्ष मोहन थाना सेलाकुई
2- कांस्टेबल सोहन
3- कांस्टेबल फरमान
4- कांस्टेबल रणजीत राणा