उत्तराखंड
विकासनगर : नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर गोष्ठी आयोजित…
विकासनगर : आज 07/08/2024 को क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा 1 जुलाई 2024 से देश भर में लागू तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में पुलिस को आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में नगरपालिका परिषद विकासनगर सभागार में सर्किल विकासनगर के (कोतवाली विकासनगर, थाना सहसपुर, थाना कालसी,थाना चकराता, थाना त्यूणी) के अधिकारी/कर्म0गणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नये आपराधिक कानून- BNS/BNSS/BSA के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
व्यवहारिक पुलिसिंग में BNS/BNSS/BSA की जिन धाराओं के क्रियान्वयन में पुलिस को समस्याएं आ रही थी उनको गोष्ठी के माध्यम से समाधान किया गया। सभी अधि0/कर्म0गणों द्वारा गोष्ठी नये कानूनों के सम्बन्ध में अपने सुझाव व समस्याएं रखी गई जिनका गोष्ठी के माध्यम से समाधान किया गया।