चमोली : जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत मार्ग अवरुद्ध होने पर SDRF ने फंसे 03 यात्रियों का किया रेस्क्यू, शेष यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा…
जनपद चमोली : जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत मार्ग अवरुद्ध होने पर SDRF ने फंसे 03 यात्रियों का किया रेस्क्यू, शेष यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा।
देहरादून :12 सितंबर 2024 को देर रात पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी विवेकानंद सिंह ने सूचित किया कि डीसीआर चमोली से समय 23:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सुरई टोटा-लाता के बीच सड़क अवरुद्ध होने के कारण कुछ वाहन एवम लोग फंसे हुए हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निरीक्षक हरक सिंह राणा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद निरीक्षक हरक सिंह राणा ने जानकारी दी कि वहां कुल 13 गाड़ियां और 47 व्यक्ति (स्थानीय/यात्री) फंसे हुए थे। इनमें से 3 व्यक्ति एसडीआरएफ टीम के साथ सुरक्षित स्थान तक आ गए, जबकि शेष व्यक्तियों ने टीम के साथ आने से मना कर दिया। फंसे हुए लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पूरी सतर्कता के साथ अपना कार्य संपन्न किया और सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की।