उत्तराखंडक्राइम

बन्द घरों में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा…

 

घटना को अजांम देने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को सेलाकुई क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्त मजदूरी का कर रहे थे काम, काम ढूढ़ने के बहाने बन्द घरों की रैकी कर देते थे घटना को अंजाम

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 2 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी व अन्य सामान हुआ बरामद।

सेलाकुई : 19-09-24 को वादी जोत सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी अटक फॉर्म सेलाकुई देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके तथा उनके भाई के घर का ताला तोडकर नगदी, ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी करने तथा घर के अन्दर तोडफोड करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0-131/2024 धारा 305 (ए)/324 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस-पास के आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के हूलिए के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना स्थल के पास 3 संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिये, जिनके हुलिये से मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा 22-09-24 को मुखबिर की सूचना पर फायर सर्विस के पास सारना नदी सेलाकुई से घटना में शामिल 3 अभियुक्तो मन्नू पुत्र धर्मऋषि, शिवम कुमार उर्फ शिब्बू तथा अमरजीत पुत्र शीशराम को चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त मन्नू पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों में मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है। अभियुक्त कुछ समय पूर्व ही अपने साथियों के पास देहरादून आया तथा सेलाकुई क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मजदूरी का काम कर रहा था।
अभियुक्तों द्वारा काम ढूंढने के बहाने बंद घरों की रैकी कर घटनाओ को अंजाम दिया जाता है। टीमो अभियुक्तों द्वारा अटक फार्म में भी रैकी करने के उपरान्त घटना को अजांम दिया गया था तथा घटना में प्राप्त ज्वैलरी व अन्य सामान को बेचकर अभियुक्त देहरादून से फरार होने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त विवरण :-

1-मन्नू पुत्र धर्मऋषी निवासी ग्राम कोकडा थाना कोतवाली मण्डी, जिला मुज्जफर नगर, उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष हाल निवासी किरायेदार शंकरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
2- शिवम कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र लेखराज सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम टिगरी मंथावाला, थाना नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार – शंकरपुर थाना सेलाकुई, देहरादून
3- अमरजीत पुत्र शीशराम सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी सादीपुर, कोतवाली बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी शंकरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून

बरामदगी विवरण :-

1- घटना में चोरी की गई 2 लाख रू0 कीमत की ज्वैलरी।
2- एक मोबाईल फोन रियल मी रंग नीला,
3- एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर: यू0के0-16-डी- 8059 घटना मे प्रयुक्त

अपराधिक इतिहास अभियुक्त मन्नू:-

1- मु0अ0सं0 – 118/24 धारा 354/380/411 भादवी, थाना नई मण्डी, मु0नगर
2- मु0अ0सं0 135/24 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, थाना नई मण्डी, मु0नगर, उ0प्र0

पुलिस टीम:-

1- अ०उ०नि० भारत सिंह नेगी
2- अ०उ०नि० उम्मेद असवाल
3- कां० सोहन
4- कां० फरमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button